इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं। डेरिल मिशेल 78 रन बनाकर खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मैच हेडिंग्ली के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने खराब शुरुआत के बाद अच्छी वापसी की है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं। डेरिल मिशेल 78 और विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल 45 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन नहीं खेल रहे हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच ने दो-दो विकेट निकाले हैं। इस सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में न्यूजीलैंड को पांच विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में यह सीरीज पहले ही इंग्लैंड की टीम अपने नाम कर चुकी है, लेकिन यह मैच जीतकर कीवी टीम अपना सम्मान बचाना चाहेगी।
खराब शुरुआत के बाद संभली न्यूजीलैंड टीम
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय