इंग्लैंड दौरे में पहुंची भारतीय टीम के लिए राहत की खबर है। भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर आदिल राशिद नहीं खेलेंगे। राशिद इस दौरान हज यात्रा पर रहेंगे। इस वजह से वो दोनों सीरीज में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं होंगे। राशिद मौजूदा समय में सीमित ओवर क्रिकेट के सबसे अच्छे स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को काफी परेशान किया है। जुलाई के महीन में राशिद हज यात्रा के लिए मक्का में होंगे। इसी दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। राशिद के न होने से इंग्लैंड की स्पिन गेंदबाजी कमजोर होगी। उनकी जगह जैक लीच को मौका दिया जा सकता है, जो इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। वहीं, मोईन अली और लियम लिविंगस्टोन स्पिन गेंदबाजी के अन्य विकल्प होंगे।
जुलाई में हज यात्रा पर जाएंगे आदिल राशिद
आपके विचार
पाठको की राय