मुंबई: यूनान में जनमत संग्रह के परिणामों के बाद एशियाई बाजारों से कमजोरी के रख के बीच निवेशकों व कोषों की बिकवाली के चलते बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 315 अंक से अधिक लुढ़ककर कर 28000 अंक से नीचे चला गया।

बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 315.21 अंक टूटकर 27,777.58 अंक दर्ज किया गया। उल्लेखनीय है कि यूनान में जनमत संग्रह में नागरिकों ने ऋणदाताओं की शर्तों को मानने से इनकार कर दिया है। सेंसेक्स श्रुकवार को 146.99 अंक मजबूत हुआ था। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 98.75 अंक टूटकर 8,386.15 अंक रहा।