नई दिल्लीः ग्रीस के फैसले से हिला विश्व बाजार, कच्चा तेल के दाम गिरे। इसका असर घरेलू बाजारों में देखने को मिला है। हफ्ते की शुरूआत घरेलू बाजारों के लिए अच्छी नहीं रही है। सैंसेक्स और निफ्टी में 0.75 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। शुरूआती कारोबार में ही सैंसेक्स ने 27777.58 का निचला स्तर छूआ है, तो निफ्टी 8386.15 तक टूट गया लेकिन दिन के निचले स्तरों पर जाने के बाद अब सेंसेक्स और निफ्टी में थोड़ी रिकवरी देखने को मिल रही है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर 13150 के नीचे आ गया है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी की कमजोरी के साथ 11200 के करीब आ गया है।

बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में कमजोरी ही नजर आ रही है। कंज्यूमर ड्युरेबल्स, मेटल, रियल्टी और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स, मेटल, रियल्टी और पावर इंडेक्स में 1.4-1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 1.2 फीसदी गिरकर 18500 पर आ गया है