ग्वालियर। स्वामी विवेकानंद जी की पुण्य तिथि के अवसर पर विक्रांत ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूषन्स में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर संस्थान के विभिन्न विद्वान व्याख्याताओं ने अपने विचार प्रकट किये।
इस अवसर पर स्वामी जी का स्मरण करते हुये संस्था के चेयरमैन श्री आर.एस. राठौर ने कहा कि स्वामी जी के विचार आज भी प्रासंगिक एवं अनुकरणीय हैं। विषेष कर युवा पीढ़ी के लिये स्वामी जी का जीवन प्रेरणास्पद है। स्वामी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर हम अपने जीवन को धन्य कर सकते हैं।इस पुण्य स्मृति कार्यक्रम के अवसर पर विक्रांत कॉलेज के वाईस प्रेसीडेंट संजीव सिंह चैहान, रजिस्ट्रार श्रीमती ऋचा वर्मा, डीन एकेडमिक प्रो. पवन अग्रवाल एवं समस्त प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन प्रो. अभिनव विद्वांस ने किया।
स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय