<span style="\\"font-size:" 14px;\\"="">जबलपुर : व्यापमं के अंतर्गत चिकित्सा शिक्षा विभाग के फर्जीवाड़े की जांच के दौरान हुई संदिग्ध मौतों पर उठ रहे सवालों के बीच जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरुण शर्मा की आज सुबह दिल्ली के होटल में संदेहास्पद मौत हो गई। डॉ. शर्मा अगरतला मेडिकल कॉलेज की जांच टीम के सदस्य बनकर दिल्ली गए थे। उन्हें दो माह पहले कॉलेज का डीन बनाया गया था। ठीक एक साल पहले 4 जुलाई को ही मेडिकल कॉलेज के तत्कालीन डीन डॉ डीके साकल्ले की आग से जलकर मौत हो गई थी। डॉक्टर साकल्ले के दौरान ही व्यापम घोटाले में पकड़े गए कई फर्जी मेडिकल छात्रों को निकाला गया था।

सुबह थी फ्लाइट में बुकिंग
दिल्ली के होटल उप्पल में ठहरे डॉ शर्मा ने कल  होटल प्रबंधन को जानकारी दी थी कि उन्हें सुबह 7 बजे की फ्लाइट से अगरतला जाना है इसलिए सुबह 5 बजे कमरे में चाय पहुंचा दी जाए। सुबह जब वेटर ने कमरे का दरवाजा नॉक किया तो काफी देर तक अंदर से आवाज नहीं आई। होटल के मैनेजर के निर्देश पर वेटर ने मास्टर चाबी से दरवाजा खोला तो डॉ शर्मा मृत हालत में पड़े थे।

पूर्व PCC चीफ के सुपुत्र
मेडिकल कॉलेज जबलपुर में सेवाएं दे रहे डॉ अरुण शर्मा लगातार 30 साल तक बालाघाट जिले से सांसद व विधायक रहे नंद किशोर शर्मा के पुत्र थे। नंदकिशोर शर्मा पीसीसी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
डॉ. तिवारी ने मांगी सुरक्षा: डॉ शर्मा की मौत के बाद आईएमए अध्यक्ष डॉ सुधीर तिवारी ने आईजी से सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना है कि घोटाले के बारे में कहने या जानकारी रखने वाले को मारा जा रहा है।

एक के बाद एक मौतें
व्यापमं भर्ती घोटाले से जुड़े संदिग्धों की एक के बाद एक कई मौतें हो चुकी हैं। जहां एक ओर इनकी संख्या 42 तक बताई जा रही है वहीं सरकार ने इस संख्या को गलत बताया है। बीते शनिवार को चार महीने से इंदौर जेल में बंद वैटनरी डॉक्टर नरेंद्र तोमर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी, वहीं एक और आरोपी डॉक्टर राजेंद्र आर्या की ग्वालियर के अस्पताल में मौत हो गई थी।

आज तक के अक्षय का अंतिम संस्कार, दिग्विजय पहुंचे!
मध्य प्रदेश के हाई प्रोफाइल व्यापम घोटाले की कवरेज के दौरान जान गंवाने वाले अक्षय सिंह का आज दिल्ली में अंतिम संस्कार होना है। इससे पहले उनका शव झाबुआ से दिल्ली ले जाया गया। अंतिम संस्कार में कांग्रेस महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शमिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि अक्षय की शनिवार को झाबुआ के पास मेघनगर में मौत अचानक मौत हो गई थी। हालांकि मौत के स्पष्ट कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।