नई दिल्ली : केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली ने आज व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली काफी सरल होगी जिससे व्यापारियों को रिटर्न भरने में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी।
वित्त मंत्री से मिलने के बाद कनफेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जेतली ने कहा है कि नई कर प्रणाली से व्यापारियों को कई प्रकार के कर अलग-अलग भरने की जरूरत नहीं रहेगी। प्रतिनधिमंडल का नेतृत्व कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खण्डेलवाल ने किया। प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री को जीएसटी पर एक ज्ञापन देकर जीएसटी में कर की दर बहुत ज्यादा नहीं रखने का आग्रह किया और अंतर्राज्यीय व्यापार में लगने वाले प्रस्तावित एक प्रतिशत कर पर भी पुनर्विचार करने का आग्रह किया।
जेतली ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि जीएसटी को अंतिम रूप देने से पहले व्यापारियों सहित अन्य संबंधित वर्गों से चर्चा की जायेगी और उनकी आशंकाओं एवं समस्याओं का निदान किया जाएगा। खंडेलवाल ने बताया कि जीएसटी पर कैट शीघ्र ही नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन आयोजित करेगा जिसमें देश भर के प्रमुख व्यापारिक संगठनों के नेता शामिल होंगे।
जेतली ने व्यापारियों से कहा सरल होगी GST प्रणाली
आपके विचार
पाठको की राय