भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज के बारे में हर कोई जानता है लेकिन अब उनकी कहानी पर्दे पर रिलीज की जाएगी। फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' में एक्ट्रेस तापसी पन्नू मिताली का किरदार निभाती हुईं दिखेंगी और आज फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' के ट्रेलर में मिताली राज के बचपन से लेकर क्रिकेटर बनने तक की कहानी को दिखाया गया है। ट्रेलर में मिताली राज की कहानी देखने के बाद कोई भी इमोशनल हो जायेगा।मिताली राज की बायोपिक फिल्म शाबाश मिट्ठू का ट्रेलर काफी जबरदस्त है। तापसी पन्नू मिताली राज के रोल में काफी जंच रही हैं और इस किरदार में उनकी एक्टिंग अच्छी लग रही है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि मिताली मैदान में उतरती हैं और लोग इंडिया-इंडिया चिल्ला रहे हैं। मिताली 8 साल की थी, जब उन्होंने क्रिकेटर बनने का सपना देखा था। उस वक्त लड़कियों का क्रिकेट खेलना अच्छा नहीं माना जाता था लेकिन उनके कोच ने उन्हें टीम के लिए सेलेक्ट किया। मिताली राज ने अपनी पहचान के लिए लड़ाई लड़ी, जब उन्हें मेल क्रिकेटर्स की टी-शर्ट पहना दी गई। मिताली ने बड़ी मुश्किलों से खुद को साबित किया और लोगों की सोच को बदला। इसके बाद से ही मिताली राज ने महिला क्रिकेट टीम को अलग पहचान दिलाई।
जोश से भरा है 'शाबाश मिट्ठू' का ट्रेलर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय