खतरों के खिलाड़ी 12 जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। इस बार रोहित शेट्टी के इस शो की शूटिंग केपटाउन में हो रही है। 12वें सीजन को लॉन्च करने से पहले मेकर्स एक के बाद एक इसके प्रोमो रिलीज करते जा रहे हैं। सृति झा और रुबीना दिलैक के प्रोमो रिलीज करने के बाद अब मेकर्स ने शिवांगी जोशी की झलक दिखाई है। एक्ट्रेस शो के नए प्रोमो में नजर आ रही हैं और उनका अंदाज देखते ही बन रहा है लेकिन अगले ही पल बिजली के झटकों से उनकी चीखें ही निकल जाती हैं। सोशल मीडिया पर इस वक्त खतरों के खिलाड़ी 12 का नया प्रोमो काफी हिट साबित हो रहा है। सामने आए प्रोमो में शिवांगी जोशी जोशीले अंदाज में एंट्री मारती है और चौखट पर रखे हुए कलश पर जोर से पैर मार देती हैं। इसके बाद वह एक बॉक्स में लेटकर रोहित शेट्टी के शो का खतरनाक स्टंट करती हुई दिख रही हैं।
बिजली का झटका लगते ही निकली शिवांगी जोशी की चीख
आपके विचार
पाठको की राय