नई दिल्ली। रिटायर्ड जस्टिस मुकुल मुदगल की अगुआई वाली आइपीएल मामले की जांच समिति ने आज साफ कर दिया है कि भारतीय खिलाड़ियों से बातचीत करने के लिए वे इंग्लैंड नहीं जाने वाले हैं।
जांच समिति की तरफ से बीसीसीआइ द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, 'समिति या उसके कोई भी सदस्य का विदेश जाकर खिलाड़ियों से मिलने का कोई इरादा नहीं है, ये बस मीडिया में चर्चा मात्र है और कुछ नहीं। समिति पूरी तरह इस बात से वाकिफ है कि सीरीज के दौरान खिलाड़ियों से बातचीत या चर्चा करना उनके ध्यान को भटका सकता है।' इसमें ये भी सफाई दी गई है कि पैनल के सदस्यों ने आइसीसी चेयरमैन व बीसीसीआइ के निर्वासित अध्यक्ष एन.श्रीनिवासन या पिछले साल मुंबई पुलिस द्वारा सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किए गए उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन से भी कोई बातचीत नहीं की है। इसमें कहा गया, 'समिति ने 15-16 अगस्त 2014 को चेन्नई में मुलाकात की और अपनी जांच समिति व अन्य जांच अधिकारियों से मुलाकात की।