बुलावायो। दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को दूसरे वनडे मैच में जिंबाब्वे को 61 रन से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। मेहमान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 257 रन का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जिंबाब्वे की टीम आखिरी ओवर में 196 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। मेजबान टीम ने एक समय 88 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे, लेकिन सीन विलियम्स ने 55 रन की जूझारू पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका की जीत को अंतिम ओवर तक टाल दिया।
मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (38) ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी की। 21 साल के डि कॉक ने अपनी 21वीं पारी में यह रिकॉर्ड बनाया। कॉक से पहले वेस्टइंडीज के विवियन रिचड्र्स, इंग्लैंड के केविन पीटरसन और जोनाथन ट्रॉट ने भी 21वीं पारी में 1000 का आंकड़ा छुआ था। लेकिन अगर मैच की बात करें तो कॉक का यह 21वां वनडे मैच था। उनसे पहले यह रिकॉर्ड ट्रॉट के नाम था। इससे पहले डि कॉक श्रीलंका में खेले गए वनडे सीरीज के दौरान शतक लगा कर सबसे तेज पांच शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे।