मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर कांग्रेस और सोनिया गांधी पर निशाना साधा है। सामना में लिखे लेख में उद्धव ने कहा है कि 'कांग्रेसी ठंडा करके खाओ' की नीति अपनाते हैं। देश की जनता कांग्रेस के खिलाफ गुस्से में थी।' जिसकी वजह से चुनाव में उसे भारी हार का सामना करना पड़ा। लोगों ने कांग्रेस को विपक्ष के लायक भी नहीं समझा। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कल ही नेता प्रतिपक्ष को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर सूचित किया है कि नियमों के अनुसार लोकसभा में दस फीसदी सीट नहीं होने की वजह से कांग्रेस को यह पद नहीं दिया जा सकता। गौरतलब है कि कांग्रेस लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पद पर लगातार दावा करती रही है।