नई दिल्ली : कैथल में प्रधानमनंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करने का खामियाजा हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को भुगतना पड़ा तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री चौकन्ना हो गए. सीएम चव्हाण का कहना है कि वो 21 अगस्त को नागपुर मेट्रो के उद्घाटन में पीएम के साथ मंच साझा नहीं करेंगे.

दरअसल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कैथल में पीएम मोदी के साथ मंच साझा किया. इस दौरान में हुड्डा के खिलाफ जमकर हूटिंग हुई. जाहिर है मुख्यमंत्री हुड्डा तो बिफरेंगे ही. हुड्डा के हश्र के बाद कांग्रेस के दूसरे मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा करने से कतराने लगे हैं.

आईएनएस कोलकाता को देश को समर्पित करने के मौके पर महाराष्ट्र सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने मोदी के साथ तो मंच साझा कर लिया लेकिन 21 अगस्त को नागपुर मेट्रो के उद्घाटन के मौके पर शायद ऐसा न हो. मुख्यमंत्री चव्हाण ने ऐसे ही संकेत दिए हैं.

सीएम चव्हाण ने कहा, 'पहले भी पीएम महाराष्ट्र में कार्यक्रम में आए थे और उन्होंने वहां भी मर्यादा का उल्लंघन किया लेकिन तब मैं पीएम की मर्यादा के हिसाब से चुप रहा. लेकिन वो बार-बार सरकारी कार्यक्रमों को राजनीतिक रंग दे रहे हैं. इसलिए जैसा उन्होंने हरियाणा में किया, मैं उनके अगले कार्यक्रम में नहीं जाऊंगा.' कांग्रेस अलाकमान भी हरियाणा के मुख्यमंत्री की हूटिंग से बौखला गई है. अपने मुख्यमंत्रियों को ताकीद कर दी है कि प्रोटोकॉल का पालन तो करें लेकिन पीएम के साथ मंच साझा करने से बचें.