भोपाल : राजधानी भोपाल के बरसों पुराने चौक बाजार को एक बार फिर सजाया संवारा जाएगा। प्रदेश सरकार और भोपाल नगर निगम मिलकर चौक बाजार की खोई रौनक को वापस पाने की शुरुआत कर रहे हैं। आज सीएम शिवराज विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
 
राजधानी भोपाल का बरसों पुराना चौक बाजार। करीब डेढ़ सौ साल पहले बसा ये बाजार बुरी तरह से अतिक्रमण और अव्यवस्थाओं की चपेट में हैं। जिसके चलते यहां की नवाबी शान और रंगत कहीं खो सी गई हैं। हालात ये हैं कि बेतहाशा अतिक्रमण के चलते चौक बाजार तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया है। लेकिन अब जल्द ही चौक बाजार को अपनी वहीं पुरानी नवाबी शान वापस मिलने जा रही हैं। और इसका बीड़ा उठाया है खुद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान और भोपाल महापौर आलोक शर्मा ने। शनिवार को सीएम शिवराज सिंह विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

महापौर की मानें तो सरकार ने चौक बाजार को हैरिटेज लुक देने के लिए करीब 5 करोड़ 19 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की है। महापौर के मुताबिक बिजली के खंभे हटाकर यहां अंडरग्राउंड लाइन बिछाई जाएगी, नई सीवेज लाइन भी बिछाई जाएगी। साथ ही पूरे क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण भी किया जाएगा। बरसों बाद चौक बाजार में होने जा रहे विकास कार्यो से स्थानीय व्यापारियों में भी उम्मीदे जागी हैं।

चौक बाजार की तस्वीर बदलने के लिए शासन और नगर निगम ने ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है, और इस ब्लू प्रिंट के आधार पर ही किसी प्राइवेट एजेंसी को काम देने की तैयारी की जा रही हैं। काम जल्द और बेहतर क्वालिटी के साथ हो इसकी निगरानी नगर निगम करेगा।