भोपाल : एक या दो किमी लंबी रैली के बारे में आपने सुना होगा लेकिन आज 180 किमी लंबी रैली निकलेगी। जी हां बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का भोपाल पार्टी कार्यालय पर स्वागत होगा और कैलाश के साथ इंदौर के सैकड़ों कार्यकर्ता रैली के रूप में भोपाल पहुंचेंगे। इस रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है। तो कांग्रेस ने इसे कैलाश और उनके समर्थकों का शक्ति प्रदर्शन करार दिया है।
मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद से उनके समर्थको में खासा उत्साह है। महासचिव बनने के बाद वो शनिवार को पहली बार भोपाल पहुंचेंगे। जहां बीजेपी कार्यालय में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। विजयवर्गीय शनिवार सुबह इंदौर से भोपाल के लिए रवाना होंगे। यहां से बड़ी संख्या में उनके समर्थक और बीजेपी कार्यकर्ता भी उनके साथ रवाना होंगे। इंदौर से भोपाल के रास्ते में जगह जगह उनका स्वागत किया जाएगा।
इस दौरान विजयवर्गीय के विधानसभा क्षेत्र महू से अल्पसंख्यक समुदाय के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी भोपाल पहुंच रहे है। 180 किमी की इस रैली को लेकर सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस ने इसे महज शक्ति प्रदर्शन करार दिया है ।
राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद से कैलाश विजयवर्गीय का राजनीतिक कद बढ़ा है। वो अब पश्चिम बंगाल के प्रभारी भी बना दिए गए हैं। ऐसे में कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक चाहते है कि उनके बढ़े हुए कद को अच्छी तरह से भुनाया जाए। मगर राजनीतिक चश्में से इस रैली के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं।
BJP महासचिव बनने के बाद पहली बार राजधानी आएंगे कैलाश
आपके विचार
पाठको की राय