बिलासपुर। जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के बहाने रणनीतिकारों ने जिले के पदाधिकारियों व दिग्गज भाजपा नेताओं को संगठनात्मक कामकाज में लगाने और सक्रिय करने की योजना बनाई है। इसी के तहत 17 से 19 जून तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का बिलासपुर जिला मुख्यालय में आयोजन किया जा रहा है। तिफरा स्थित झूलेलाल मंगलम में जिले के दिग्गज भाजपा नेताओं व जमावड़ा रहेगा। शिविर की खास बात ये कि यह आवासीय रहेगा। तीन दिन और दो रात भाजपाइयों को शिविर स्थल में गुजारनी होगी।प्रशिक्षण शिविर में जिले के चुनिंदा पदाधिकारियों व नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इसमें भाजपा के अलावा अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की खासियत ये कि तीन दिनों तक पदाधिकारियों व दिग्गज नेताओं की व्यस्तता बनी रहेगी। इसके लिए समय सारिणी भी तय की जाएगी। सुबह जागरण से लेकर भोजन और रात्रि विश्राम का समय तय रहेगा। दिन के वक्त अलग-अलग सत्र में संगठनात्मक कामकाज को लेकर प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने वाले प्रमुख वक्ता अपनी बात रखेंगे।