बिलासपुर। रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों का जितना हो सके मदद करता है। इसका एक और उदाहरण देखने को मिला। राजस्थान का एक यात्री जोनल स्टेशन के द्वितीय श्रेणी यात्री प्रतीक्षालय में कीमती मोबाइल भूलकर चला गया। इस बीच ड्यूटीरत सहायक उप निरीक्षक एसआर जांंगड़े व आरक्षक सिकंदर यादव की नजर पड़ी। उन्होंने मोबाइल उठाया और आरपीएफ पोस्ट लाकर छोड़ा। इसके बाद इंक्वायरी के जरिए उद्घोषणा कराई गई। जिसे सुनते ही यात्री पहुंच गया। मोबाइल सुरक्षित मिलने पर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।आरपीएफ स्टेशन में नियमित जांच करती है। इसी के तहत ही जोनल स्टश्ेान में जांच चल रही थी। द्वितीय श्रेणी यात्री प्रतिक्षालय में एक मोबाइल लावारिस हालत में पड़ा हुआ था। अच्छी बात यह है कि मोबाइल पर चोरी या गुम नहीं हुआ। आरपीएफ ने जीआरपी बिलासपुर को सूचना देकर उक्त मोबाइल को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर में सुरक्षित रखा गया। मोबाइल हाथ में नहीं होने से यात्री परेशान होगा। यही सोचकर उन्होंने मोबाइल को लौटाने का प्रयास शुरू किया। इसी बीच स्टेशन में उद्घोषणा कराई गई।
उद्घोषणा कराते ही प्रतीक्षालय में पहुंचा यात्री
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय