रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं वाणिज्यकर मंत्री टीएस सिंहदेव के आदेश पर उनके निवास कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों ने सिविल लाइंस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में बताया गया है कि इंटरनेट मीडिया के माध्यम से मंत्री के नाम एवं उनकी फोटो का दुरूपयोग करते हुए दो फर्जी मोबाइल नंबर से मैसेज के माध्यम से विभागीय अधिकारियों को भ्रामक संदेश भेजकर उनसे छल करने का प्रयास किया जा रहा है।प्रदेश के स्वास्थ्य एवं वाणिज्यकर मंत्री टी एस सिंहदेव के आदेश अनुसार उनके निवास कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों ने देर रात सिविल लाइंस थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई है। इस शिकायत में बताया गया है कि सोशल मिडिया के माध्यम से वाणिज्यकर मंत्री टीएस सिंहदेव के नाम एवं उनकी फोटो का दुरूपयोग करते हुए दो फर्जी मोबाइल नंबर से फोन मैसेज के माध्यम से विभागीय अधिकारियों को भ्रामक संदेश भेजकर उनसे छल करने का प्रयास किया जा रहा है।
आनलाइन ठगों के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्री ने कराया एफआइआर
आपके विचार
पाठको की राय