भोपाल। राजधानी के अशोका गार्डन इलाके में 15 साल के नाबालिग द्वारा मां के दुपट्टे का फंदा बनाकर खुदकुशी किये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। थाना पुलिस ने बताया कि इलाके मे स्थित आजाद नगर झुग्गी बस्ती मे रहने वाला 15 साल का सूरज वर्मा पिता राजकुमार वर्मा इंडस्ट्रीयल एरिया मे एक कूलर के कारखाने में काम करता था। उसके माता-पिता भी मजदूरी करते हैं। उसके परिवार में माता-पिता के अलावा एक बडा ओर एक छोटा भाई ओर है, बडा भाई भी काम पर जाता है। पुलिस ने आगे बताया कि फिलहाल करीब एक सप्ताह से सूरज काम पर नहीं जा रहा था। बीती सुबह सूरज के माता-पिता और बड़ा भाई काम पर चले गए थे। बाद मे छोटा भाई बाहर खेलने चला गया। शाम के समय जब परिजन वापस लौटे तो उन्हे झुग्गी के भीतर लगी लकडी की बल्ली पर मां के दुपट्टे से बने फंदे पर सूरज का शव झूलता हुआ नजर आया। शव को उतारकर हादसे की सूचना पुलिस को दी गई । शुरुआती जॉच मे परिजनो ने भी पुलिस को ऐसी किसी भी जानकारी के होने से इंकार किया है, जिसके कारण उनका बेटा आत्महत्या कर ले। मर्ग कायम कर पुलिस आगे की जॉच कर रही है।
15 साल के किशोर ने मॉ के दुपट्टे का फंदा बनाकर लगा ली फांसी
आपके विचार
पाठको की राय