पटना: बिहार की राजधानी पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व वसुंधरा राजे सिंधिया और आई.पी.एल. के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के खिलाफ देशद्रोह और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के आरोप के तहत एक शिकायती मुकद्दमा दायर किया गया है।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी भरत सिंह की अदालत में यह मुकद्दमा जीरादेई विधानसभा क्षेत्र से पिछले विधानसभा चुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी रहे सामाजिक कार्यकत्र्ता विनय बिहारी सिंह ने भारतीय दंड विधान की धारा 124 और 120 बी तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66 ए के तहत श्रीमती स्वराज, श्रीमती सिंधिया और मोदी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए दाखिल किया है।