वैश्विक स्तर पर भारतीय Rupay Card और UPI पेमेंट सिस्टम को नई पहचान मिल रही है। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI और इंटरनेशनल और फ्रांस के लायरा नेटवर्कके बीच एक एमओयू साइन किया गया है, जिससे जल्द फ्रांस में भारतीय Rupay Card और UPI सिस्टम से लेनदेन करना संभव होगा। केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि Rupay Card और UPI को फ्रांस में इस्तेमाल को लेकर एक करार किया गया है। भारत यूपीआई पेमेंट में मामले में काफी आगे हैं। देश में हर माह में करीब 5.5 बिलियन यूपीआई लेनदेन किए जा रहे हैं।
भारतीय Rupay Card की धमक वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ रही है। फ्रांस से पहले सिंगापुर, भूटान, नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जैसे देशों में रुपे कार्ड से लेनदेन शुरू हो चुका है। रुपे कार्ड भारत का पहला ऐसा डोमेस्टिक डेबिट और क्रेडिट कार्ड पेमेंट नेटवर्क है जिसका इस्तेमाल एटीएम, POS मशीन और ई कॉमर्स साइट पर आसानी से किया जा सकता है।
फ्रांस में भारतीय Rupay कार्ड और UPI से कर सकेगें लेनदेन
आपके विचार
पाठको की राय