नागपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित खापरखेड़ा कस्बे के एक प्राइवेट बैंक के ATM में व्यक्ति ने 500 रुपए निकालने की कोशिश की और उसे 500 रुपए के 5 नोट मिले। उस व्यक्ति ने इस प्रोसेस को दोहराया और फिर से उसे एक की जगह 500 के 5 नोट मिले। ये खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और जल्द ही ATM के बाहर विड्रॉल के लिए भारी भीड़ जमा हो गई। तभी बैंक के एक ग्राहक ने इस बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ATM पर पहुंची और उसे बंद कर दिया। खापरखेड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इसकी जानकारी तत्काल बैंक को दी गई।
बैंक ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण ATM से ज्यादा पैसे निकल रहे थे। ATM में पैसे डालने वाले कर्मचारी ने गलती से 500 रुपए के नोट 100 रुपए वाली ट्रे में रख दिए गए थे। इस कारण 100 रुपए की जगह 500 रुपए निकल रहे थे। लोगों को 500 रुपए निकालने पर 2500 रुपए मिल रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।