सिवनी । शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर डीजल उपलब्ध नहीं है। चयनित पेट्रोल पंपों पर डीजल प्राप्त करने के लिए किसान व जरूरतमंद उपभोक्ताओं को संघर्ष करना पड़ रहा है। यहां भी हर उपभोक्ता को एक बार में अधिकतम 500 रुपये डीजल दिया जा रहा है। ऐसे में किसान, आटो, ट्रैक्टर, पिकअप व चौपहिया वाहन चालक परेशान हैं। किसानों ने खेती से जुड़े कार्यों को देखते हुए डीजल का स्टॉक करना भी शुरू कर दिया है।वे डीजल लेने के लिए बड़े डिब्बे लेकर पेट्रोल पंप पहुंच रहे हैं। लेकिन पर्याप्त डीजल नहीं मिलने से किसानों और उपभोक्ताओं को एक पेट्रोल पंप से दूसरे पेट्रोल पंप पर दौड़ना पड़ रहा है। मुख्यालय के 2-3 पेट्रोल पंपों को छोड़कर अन्य पंपों में डीजल खत्म हो गया है। पंप संचालक समेत वाहन चालकों को हो रही परेशानी से गुजरना पड़ता है। वहीं पेट्रोल पंप पर जहां डीजल मिलता है वहां वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। कुछ ऐसा ही नजारा 16 जून को सर्किट हाउस पेट्रोल पंप और नागपुर रोड पेट्रोल पंप पर दिखा।शहर के मालू पेट्रोल पंप, अब्बास पेट्रोल पंप और सोहाने पेट्रोल पंप समेत अन्य पेट्रोल पंपों पर डीजल नहीं है। इन पेट्रोल पंपों के कर्मचारियों ने बताया है कि पिछले एक सप्ताह से डीजल की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो रही है। कर्मचारियों ने कहा कि पिछले चार दिनों से डीजल नहीं आया है। बड़ी संख्या में चालक डीजल के लिए पंप पर आ रहे हैं, लेकिन डीजल उपलब्ध नहीं होने के कारण उन्हें वापस भेजा जा रहा है। पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारियों ने बताया कि एक-दो दिन में डीजल का टैंकर आने वाला है।
500 रुपये से अधिक का डीजल देने पर लगी रोक
आपके विचार
पाठको की राय