जयपुर। सेना में 'अग्निपथ' योजना का राजस्थान में विरोध शुरू हो गया है। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन प्रदेश के कई जिलों में युवाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी इस योजना के विरोध में आंदोलन शुरू किया है। सीकर में युवा सुबह से ही एकत्रित होना शुरू हो गए। दोपहर 12 बजे बड़ी संख्या में युवाओं ने एकत्रित होकर तोड़फोड़ की। युवाओं ने दुकानों में तोड़फोड़ करने के साथ ही सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया।"अग्निपथ" योजना के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। सीकर में करीब 60 हजार युवा सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी युवाओं ने 20 जून को दिल्ली कूच कर जंतर-मंतर पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। जोधपुर में बड़ी संख्या में युवक रातानाड़ा चौराहे से रवाना होकर नई सड़क पर पहुंचे। युवाओं ने जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।
राजस्थान में 'अग्निपथ' योजना के विरोध में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय