कटनी के विजयराघवगढ़ से टीचर और 8 स्टूडेंट्स का ग्रुप बुधवार दोपहर न्यू भेड़ाघाट में पिकनिक मनाने पहुंचा था। छात्र रेलिंग पार करके नदी के किनारे इंस्टाग्राम रील बनाने लगे। इस बीच छात्रा का पैर फिसल गया। उसे बचाने की कोशिश में एक छात्र और टीचर भी बह गए। छात्रा का शव घटना के 1 घंटे बाद चट्टानों में फंसा हुआ मिला, लेकिन बचाने गए छात्र और टीचर अब भी लापता हैं
छात्र अभिषेक चौधरी ने बताया कि टीचर राकेश आर्य (30) पैरामेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए लेकर आए थे। चार दोस्त प्रभाव लोधी, अनिल रैदास, सत्यम बारी और वह एक दिन पहले यानी सोमवार को ही जबलपुर आ गए थे, जबकि धनेश्वरी, खुशबू सिंह और राम साहू मंगलवार सुबह पहुंचे थे। घटना के बाद छात्रों ने डायल 100 को कॉल किया, लेकिन कॉल नहीं लगा। स्थानीय लोगों ने तिलवारा थाने की पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद ही खुशबू का शव दिखाई दिया। गोताखोरों ने उसे निकाला। राम साहू और टीचर राकेश की खोज देर रात तक की गई। भेड़ाघाट घूमने के बाद छात्रों का प्लान फिर से रूम जाकर देखना था। साफ-सफाई कर बाजार से पलंग बिस्तर आदि की खरीदारी करने की भी तैयारी थी।
भेड़ाघाट में बहे दो स्टूडेंट, एक शिक्षक
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय