आगामी आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है। इस स्क्वाड में पहली बार राहुल त्रिपाठी को शामिल किया गया है जिन्होंने आइपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है जबकि भुवनेश्वर कुमार को उप-कप्तान बनाया गया है।आइपीएल में राहुल त्रिपाठी ने अपने बल्ले से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। उन्होने 14 इनिंग्स में 158.24 की स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए थे। उनके इस प्रदर्शन के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी तारीफ भी की थी और उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की सिफारिश की थी। आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया को केवल 2 टी20 मैच खेलने हैं उम्मीद है कि राहुल को अंतिम ग्यारह में खेलने का मौका मिलेगा।
राहुल को मिला IPL में दमदार प्रदर्शन का इनाम
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय