अमेरिकन टिक टॉक स्टार कूपर नोरिगिया लॉस एंजेलिस के मॉल की पार्किंग में 9 जून को मृत पाए गए हैं |इस बात की जानकारी लॉस एंजेलिस मेडिकल एग्जामिनर ने दी है |कूपर नोरिगिया 19 वर्ष के थे |वह एक टिक टॉक स्टार थे |उनके 17 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे और उनका निधन गुरुवार को 19 वर्ष की आयु में हो गया |कूपर नोरिगिया ने अपने निधन से कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था, 'ऐसा कौन सोचता है कि वह लोग जवानी में ही मर जाएंगे |' इसके कुछ घंटे बाद उनकी मौत हो गई |टीएमजेड के अनुसार कूपर नोरिगिया के शरीर पर किसी भी प्रकार की हिंसा के सबूत नहीं मिले हैं |कोई अन्य अनहोनी की आशंका से भी इनकार किया जा रहा है |अभी उनकी मौत के कारण का पता नहीं चला है |मामले की जांच की जा रही है |'5 जून को उन्होंने डिस्कार्ड ग्रुप बनाया था, जहां वह अपने फॉलोअर्स के साथ मानसिक स्वास्थ्य पर बात करते थे |उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा था, 'अगर आप अपने इमोशन को बाहर निकालना चाहते तो आइए और जुड़िए |मैंने इसे बनाया है क्योंकि मैं आपसे प्यार करता हूं और मैं इसे लेकर संघर्ष कर रहा हूं |मैं आप लोगों को कंफर्टेबल फील कराना चाहता हूं कि आप अकेले नहीं है |'
19 साल का टिक टॉक स्टार पार्किंग लॉट में मिला मृत
आपके विचार
पाठको की राय