वाशिंगटन। अमेरिका ने उस पाबंदी को हटा दिया है, जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रा करके अमेरिका पहुंचने वाले यात्रियों को उड़ान से एक दिन पहले कोविड-19 जांच कराना जरूरी था। बाइडेन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जनादेश समाप्त हो रहा है और रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्रों (सीएसडीएस) ने तय किया है कि अब इसकी आवश्यकता नहीं है। औपचारिक घोषणा के पूर्वावलोकन के संबंध में नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा कि एजेंसी हर 90 दिनों में परीक्षण की आवश्यकता का पुनर्मूल्यांकन करेगी। अधिकारी ने कहा कि अगर समस्या बढ़ाने वाला कोविड-19 का कोई नया संस्करण सामने आता है, तो इस जांच को दोबारा बहाल किया जा सकता है।
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अमेरिका ने कोविड-19 जांच पाबंदी हटायी
आपके विचार
पाठको की राय