अमिताभ बच्चन की नातिन और गली बॉय', 'गहराइयां' फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के इश्क के चर्चे आजकल जोरों पर हैं। दोनों ने हाल ही में करण जौहर की बर्थडे पार्टी में साथ में एंट्री ली थी। ये कपल इस बात का भी खास खयाल रखता है कि दुनिया की नजरों से कैसे बचा जाए। इसके लिए सिद्धांत और नव्या आजकल सोशल मीडिया पर इशारों-इशारों में बातें करने लगे हैं। पर ये पब्लिक है सब जानती है, लोगों ने भी इसकी पोस्ट से इनका आपस का कनेक्शन निकाल ही लिया। सिद्धांत और नव्या ने अफेयर की खबरों पर हमेशा से चुप्पी साधी हुई है। ना तो किसी ने इस रिलेशनशिप को एक्सेप्ट किया और ना ही इससे अभी तक इनकार हुआ है। लेकिन सोशल मीडिया पर आने वाली तस्वीरें और वीडियो बहुत कुछ कहते हैं। सिद्धांत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें या वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरीज और पोस्ट में शेयर करते ही रहते हैं। अब उनकी हालिया पोस्ट्स के बाद नव्या के साथ उनकी रिलेशनशिप को लेकर फिर एक बार सवाल उठने लगे हैं।
सिद्धांत चतुर्वेदी और नव्या नंदा के अफेयर को लोगों ने किया नोटिस
आपके विचार
पाठको की राय