बिहार  | सड़क हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई। 2 लोग घायल हैं। सभी तिलक चढ़ाकर लौट रहे थे। तभी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसी। हादसे में तिलक  चढ़ाने वाले लड़के के भाई और पिता की भी मौत हुई है। हादसा ताराबाड़ी गांव के पास हुआ। स्कार्पियो में कुल 11 लोग सवार थे। जिसमें से 2 की जान बच गई। सभी लोग किशनगंज के नुनिया के रहने वाले थे। सभी ताराबाड़ी गांव से लौट रहे थे। सरकार 4-4 लाख के मुआवजे का ऐलान किया है।हादसे में घायल अंगद यादव ने हादसे के बारे में बताते हुए कहा, 'हम सभी लोग ताराबाड़ी गांव में तिलक समारोह से लौट रहे थे। इस दौरान दरमियान कंजिया गांव में मोड़ के पास हमारी गाड़ी सीधे तालाब में जा गिरी। हम लोग तब तक कुछ समझ पाते गाड़ी पूरी तरह से तालाब में समा चुकी थी। मैं किसी तरह बाहर निकल कर हल्ला मचाया और लोगों से मदद मांगने की कोशिश की, लेकिन जब तक किसी को कुछ समझ आता गाड़ी पूरी तरह तालाब में डूब गई।'