पीरपैंती के बाखरपुर सहायक थाना क्षेत्र के बाखरपुर दियारा में फिरौती के लिए कुख्यात मोहन ठाकुर गिरोह के गुर्गों ने गुरुवार को अगवा स्थानीय पश्चिमी टोला निवासी हरेराम यादव के 25 वर्षीय पुत्र गौतम यादव उर्फ करीमन की हत्या कर दी है। शनिवार की अल सुबह छापेमारी में गिरफ्तार मोहन ठाकुर गिरोह के तीन गुर्गों में दो ने अगवा गौतम की हत्या कर देने की बात पुलिस के समक्ष कबूल कर ली है। हत्या में स्वयं गिरोह का सरगना मोहन ठाकुर समेत अन्य अपराधी शामिल थे।हत्या कर उसे कटिहार जिले के सेमापुर जरलाही दियारा में फेंक दिया है। पीरपैंती और कटिहार जिले की संयुक्त पुलिस टीम शव बरामदगी के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि आठ दिसंबर 2018 को मोहन ठाकुर अपने भाई ईश्वर दयाल ठाकुर की हुई हत्या और उसकी इंग्लिश राइफल छीन लिये जाने की घटना में गौतम के शामिल होने के शक पर वारदात को अंजाम दिया है। तीन जिलों की सीमा तक फैले बाखरपुर दियारा में मोहन ठाकुर गिरोह के आतंक की वजह से भयभीत किसान कुछ बोलने से बच रहे हैं।
अगवा किए गौतम यादव की निर्मम हत्या
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय