बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इन दिनों अपनी रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। अब सोनाक्षी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने बेस्ट फ्रेंड्स की फोटोज शेयर की हैं, लेकिन इसकी खास बात ये है इस लिस्ट में जहीर इकबाल भी शामिल हैं। सोनाक्षी ने फोटो शेयर करते हुए 'नेशनल बेस्ट फ्रेंड डे' लिखा है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'यकीन नहीं हो रहा कि इन जोकरों को डेडिकेट करने के लिए भी दिन है। मेरे लिए ये सभी असाधारण हैं और मेरी जिंदगी में खुशियों को भरने वाले लोग हैं।' इन फोटोज में जहीर इकबाल के अलावा हुमा कुरैशी भी शामिल हैं। फोटो में सोनाक्षी और हुमा दोनों ब्लैक टी-शर्ट में नजर आ रही हैं।
सोनाक्षी को बिलेटेड बर्थडे विश करने के लिए जहीर ने एक्ट्रेस की एक वीडियो पोस्ट की थी। इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में 'आई लव यू' लिखते हुए जहीर ने सोनाक्षी के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया। जहीर और सोनाक्षी को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। दोनों की पहली मुलाकात सलमान खान ने करवाई थी, जिसके बाद दोनों की दोस्ती शुरू हुई थी। दोनों को पिछले दिनों एक शादी में साथ देखा गया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों साथ में अपनी अपकमिंग फिल्म 'डबल एक्स एल' में नजर आएंगे। सतराम रमानी के निर्देशन में बनी फिल्म में हुमा कुरैशी भी लीड रोल में नजर आएंगी।