कोटा में 5 बदमाशों ने बीच बाजार युवक पर हमला कर दिया। पहले उस पर चाकू से वार किया फिर गोली मारी गोली युवक के पैर में लगी। लोगों ने घायल को मेडिकल कॉलेज के न्यू अस्पताल में भर्ती करवाया। बाद में वहां से उसके परिजन निजी अस्पताल ले गए। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद है। अब इस पूरी घटना का 27 सेकंड का वीडियो भी सामने आया है। इसमें बदमाश युवक पर चाकू से हमला और उसके बाद फायरिंग करते नजर आ रहे हैं।
वारदात कोटा के अनंतपुरा थाना इलाके की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि प्रेम नगर निवासी दीपक वैष्णव भामाशाह मंडी में मुनीम है। बुधवार शाम को वह कैंटीन के पास बैठा हुआ था। इसी दौरान 5 लोग वहां पहुंचे और उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। हमला करने वालों में सुनील पांचाल, समीर, मोनू, तौफीक और अन्य लोग शामिल थे। दीपक को दो जगह चाकू लगा है। पुलिस ने बताया कि इनके बीच में एक प्लॉट को लेकर पुराना झगड़ा चल रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।