बमन ईरानी के साथ डिज्नी+ हॉटस्टार की फिल्म 'मासूम' के ट्रेलर में दीपक तिजोरी की बेटी ने हर किसी का दिल जीत लिया है। दीपक तिजोरी 90s के बड़े स्टार्स की लिस्ट में शुमार हैं, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1990 में महेश भट्ट की फिल्म 'आशिकी' से की थी, ये फिल्म परदे पर सुपरहिट साबित हुई, इसके बाद उन्होंने सड़क, खिलाड़ी, दिल है की मानता नहीं, जैसी कई फिल्मों में काम किया। एक्टिंग के साथ-साथ दीपक तिजोरी कई फिल्मों का डायरेक्शन भी कर चुके हैं। दीपक तिजोरी के बाद अब उनकी इकलौती बेटी समारा तिजोरी 'मासूम' से फैंस का दिल जीतने वाली हैं।दीपक तिजोरी की बेटी असल जिंदगी में कितनी बोल्ड हैं इस बात का अंदाजा आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से लगा सकते हैं। समारा बोल्डनेस के मामले में बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को पछाड़ देती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 25 हजार से अधिक प्रशंसक है। 23 साल की समारा तिजोरी अपने परफेक्ट फिगर को दुनिया के सामने फ्लॉन्ट करने से बिलकुल भी नहीं कतराती हैं। वह कभी बिकिनी में तो कभी अपने ट्रेडिशनल अवतार से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। उनका इंस्टाग्राम उनकी बोल्ड पिक्चर्स से भरपूर है। जिसमें वह एक से बढ़कर एक लुक में नजर आ रही हैं।
Masoom के ट्रेलर में दिखीं दीपक तिजोरी की बेटी
आपके विचार
पाठको की राय