भोपाल प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता डा. हितेश वाजपेयी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ पर महापौर पद का टिकट बेचने का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट किया कि कमल नाथ ने इंदौर महापौर पद का टिकट पांच करोड़, भोपाल का साढ़े तीन करोड़ और सागर का तीन करोड़ रुपये में दिया है। आठ माहपौर के टिकट बिक चुके हैं, सिर्फ सूची जारी होना है। नगर पालिका अध्यक्ष के लिए रेट 15 जून के बाद खोले जाएंगे। उनके इस आरोप पर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि डा. वाजयेपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के साथ मानहानि का नोटिस भी देंगे। डा. वाजपेयी ने बुधवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। इसमें उन्होंने महापौर पद के टिकट को लेकर कांग्रेस में सेल लगी होने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि बहुत विचित्र किस्म की सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं कि कमल नाथ ने महापौर पद के प्रत्याशी तय कर दिए हैं। इसके लिए रेट भी तय कर दिए गए हैं। कुछ जगह रेट कम हैं, क्योंकि ये सीटें सर्वे में घाटे की हैं। कांग्रेस की मंडी चालू हो गई है। दस जून तक कमल नाथ राज्यसभा चुनाव के लिए अपने विधायकों को रोकने के लिए बड़ी राशि के साथ भेजे गए हैं। उनके इस आरोप पर कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में जो सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जो मान्य परंपराएं कायम रहीं हैं, उसे तोड़कर डा. वाजपेयी प्रसिद्धि पाना चाहते हैं। प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने इन आरोपों पर संज्ञान लिया है और उनके विरुद्ध न सिर्फ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी, बल्कि मानहानि का नोटिस भी दिया जाएगा।
कमल नाथ पर इंदौर भोपाल और सागर महापौर प्रत्याशी बनाने पर करोड़ रुपये लेने का आरोप
आपके विचार
पाठको की राय