बिलासपुर शहर के रहने वाले संदीप श्रीवास्तव को IIFA अवॉर्ड्स में सम्मानित किया गया है। संदीप श्रीवास्तव ने फिल्म शेरशाह के लिए स्क्रीनप्ले लिखा था। बेस्ट स्क्रीनप्ले कैटेगरी में संदीप को यह अवार्ड मिला है।आइफा अवार्ड में छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया साबित होने के बाद संदीप श्रीवास्तव को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बधाई भेजी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए संदीप श्रीवास्तव के लिए लिखा कि मैं उन्हें बहुत सारी बधाईयां देता हूं छत्तीसगढ़ को उन पर गर्व है।
बिलासपुर के रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव के बड़े भाई संदीप श्रीवास्तव लंबे समय से मुंबई में रहकर फिल्मों में स्क्रीनप्ले पर काम कर रहे हैं। शुरुआत में उन्होंने कुछ टीवी सीरियल में एक्टिंग भी की। इसके बाद उन्होंने बहुत से नाटकों सीरियल और फिल्मों में डायलॉग और गीत लिखे। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी अवॉर्ड्स का आगाज हो चुका है। ये अवॉर्ड सेरेमनी एतिहाद अरेना, यास आइलैंड, अबू धाबी में हो रही है। इसका लास्ट इवेंट 4 जून को हुआ जिसे सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल ने होस्ट किया। वहीं आईफा रॉक्स इवेंट 3 जून को हुआ जिसे फराह खान और अपार शक्ति खुराना होस्ट किया। जल्द ही टेलीविजन पर इसका प्रसारण होगा।