बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। फिल्म का बिजनेस उम्मीद से काफी कम रहा है और इसी बीच अक्षय कुमार के एक और बायोपिक फिल्म साइन करने की खबर सामने आ रही है। अक्षय कुमार अब जल्द ही सी. शंकरन नायर की जिंदगी पर आधारित बायोपिक फिल्म में नजर आ सकते हैं।
करण जौहर इस फिल्म को बना रहे हैं और उनकी टीम ने इस फिल्म पर ग्राउंड वर्क शुरू कर दिया है। अक्षय कुमार और अनन्या पांडे को इस फिल्म के लिए संपर्क किया गया है। फिल्म में अक्षय कुमार दिवंगत लॉयर-एक्टिविस्ट का किरदार निभाते नजर आएंगे जबकि अनन्या पांडे एक जूनियर लॉयर का किरदार निभाएंगी। हालांकि अभी अनन्या पांडे को इस फिल्म के लिए सहमति देना बाकी है लेकिन खबरों की मानें तो उन्हें इस फिल्म के लिए मेकर्स की तरफ फाइनल कर लिया गया है। अगर बात बनती है तो अक्षय कुमार और अनन्या पांडे पहली बार साथ में काम करते नजर आएंगे। इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म का नाम 'The Untold Story of C Sankaran Nair' होगा। फिल्म का निर्देशन करण करण सिंह त्यागी करेंगे।