इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विपक्षी नेता इमरान खान ने आज शाम तक नवाज शरीफ के सत्ता से नहीं हटने की स्थिति में प्रधानमंत्री आवास पर धावा बोलने की धमकी दी है। सरकार विरोधी हजारों प्रदर्शनकारी भारी सुरक्षा वाले रेड जोन में प्रवेश कर चुके हैं और संसद भवन के सामने शिविर स्थापित कर दिया है।
  
खान ने बीती रात संसद के बाहर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, यदि नवाज शरीफ इस्तीफा नहीं देते हैं तो हम प्रधानमंत्री आवास में घुस जाएंगे। विपक्षी नेता ने कहा कि उन्होंने शरीफ को इस्तीफा देने के लिए बुधवार की शाम तक का वक्त दिया है।

इसके पूर्व, पाकिस्तान आवामी लीग तहरीक और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेतृत्व वाली रैलियां रेड जोन में प्रवेश कर गईं और संसद भवन के बाहर शिविर स्थापित कर दिया। सरकार, विपक्षी सदस्यों और सेना ने सभी पक्षों से वार्ता के जरिए गतिरोध खत्म करने का आग्रह किया है।
  
रेड जोन की तरफ कूच करने से पहले खान ने अपने समर्थकों से कहा, मुझसे वायदा करो, यदि मुझे कुछ हो जाता है तो आप नवाज शरीफ से बदला लोगे। संसद भवन, प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रपति आवास, सुप्रीम कोर्ट और दूतावास परिसर इसी रेड जोन इलाके में स्थित हैं। सेना की तैनाती से अप्रभावित खान और आवामी तहरीक के मुखिया ताहिर उल कादरी ने शरीफ के इस्तीफे की मांग करते हुए संसद की तरफ कूच किया।
  
पुलिस ने कादरी की आवामी तहरीक के प्रदर्शनकारियों पर उस समय लाठीचार्ज किया, जब वे संसद के नजदीक पहुंचे। शुरू में हल्की फुल्की झड़पों के बाद हिंसा से बचने की नीति के तहत पुलिस धीरे-धीरे पीछे हट गई। सरकार के सुरक्षाबलों को हटाने के फैसले के बाद प्रदर्शनकारी कांस्टीट्यूशन अवेन्यू पहुंच गए।

शरीफ की पुत्री मरयम नवाज शरीफ ने बीती देर रात ट्वीट किया, प्रधानमंत्री ने मुझे सिर्फ इतना बताया कि उन्होंने पुलिस को आदेश दिया है कि वह प्रदर्शनकारियों के खिलाफ किसी तरह के बल प्रयोग का इस्तेमाल नहीं करे, क्योंकि आगे की लाइनों में महिलाएं और बच्चे हैं।