उज्जैन । लोकायुक्त ने मंगलवार को घट्टिया तहसील के ग्राम निपानिया गोयल में पदस्थ पटवारी को एक व्यक्ति से जमीन सीमांकन के नाम पर आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि पूरनलाल धनोतिया निवासी ग्राम निपानिया गोयल ने 1 जून को शिकायत की थी कि निपानिया गोयल में पदस्थ पटवारी अजीमुद्दीन कुरैशी उसकी भाभी के नाम की दो जमीन के सीमांकन के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। इस पर लोकायुक्त ने पूरनलाल व आरोपित पटवारी की बातचीत को रिकार्ड किया था। दोनों के बीच आठ हजार रुपये में सौदा तय किया था। मंगलवार को पूरनलाल आठ हजार रुपये लेकर पटवारी अजीमुद्दीन कुरैशी के पास गया था। जैसे ही उसने घूस के रुपये पटवारी को दिए उसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रिश्वत के रुपयों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त उज्जैन के डीएसपी सुनील तालान, टीआइ राजेंद्र वर्मा मौजूद थे।
उज्जैन जिले में जमीन के सीमांकन के नाम पर मांगी थी घूस, लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय