छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर तेजी से काबू पाया जा रहा है। नक्सलियों के हथियारों व गोलाबारूद को भी लगातार जब्त कर नष्ट किया जा रहा है। हाल ही में एलमागुंडा और मिनपा के जंगल में सीआरपीएफ की कोबरा 206 बटालियन के जवानों को दो आईईडी मिले थे। इन शक्तिशाली आईईडी को सोमवार को नियंत्रित विस्फोट के जरिए नष्ट कर दिया गया। पूर्व में मिले बमों को भी इसी तरह सुरक्षित रूप से नष्ट किया गया था।
छत्तीसगढ़ के जंगल में कोबरा को मिले दो IED
आपके विचार
पाठको की राय