भोपाल । प्रदेश की पशुपालन मंत्री कुसुम मेहदेले ने रेवांचल एक्सप्रेस के एसी फर्स्ट क्लास में टायलेट गंदा होने और एसी में कूलिंग कम होने की शिकायत की है। उन्हें महीनेभर पहले भी एसी फर्स्ट क्लास में यही कमियां मिली थीं। इसकी भी शिकायत उन्होंने शिकायत पुस्तिका में की थी। रेवांचल एक्सप्रेस पश्चिम-मध्य रेल की सबसे साफ-सुथरी ट्रेन मानी जाती है।

मेहदेले 10 जून को रेवांचल एक्सप्रेस से सतना से भोपाल आ रही थीं। उनका एसी फर्स्ट में टिकट था। कोच में मौजूद शिकायत पुस्तिका में उन्होंने टॉयलेट में गंदगी की शिकायत की है। साथ ही ट्रेन में एसी ठीक से नहीं चलने को लेकर नाराजगी जताई है। इस मामले में रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि शिकायत के बाद कोच में टॉयलेट की जांच की गई, लेकिन सब कुछ दुरुस्त मिला। उधर, इलेक्ट्रिकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि ट्रेनों में एसी 23 से 25 डिग्री के बीच चलते हैं। इस तापमान को कम-ज्यादा नहीं किया जा सकता।