भोपाल। नए शहर के न्यू मार्केट स्थित पंचानन भवन में आज शाम को आग लग गई। आग ग्राउंड फ्लोर और मेजनाइन फ्लोर में लगी। फायर ब्रिगेड की करीब दर्जनभर दमकलें घटनास्थल पर पहुंची हैं और आग पर काबू पा लिया गया।
पंचानन भवन में ग्राउंड फ्लोर पर भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच है और मेजनाइन फ्लोर पर भी आधा हिस्सा एसबीआई के पास है। आधे हिस्से में एमपी एग्रो का ऑफिस है जहां अभी निर्माण कार्य चल रहा है। प्रथम तल पर लघु उद्योग निगम की मार्केटिंग शाखा लगती है।
आग शाम करीब साढ़े पांच बजे लगी और रविवार होने के कारण न्यू मार्केट में काफी भीड़ भाड़ थी लेकिन आग पंचानन भवन के पिछले हिस्से में लगी थी। इससे धुआं उठता देखकर लोगों का शोर तुरंत शुरू हो गया था। फायर ब्रिगेड को फोन लगाया गया।
काफी देर तक ऑफिस नहीं खुला
रविवार होने के कारण काफी देर तक ऑफिस ही नहीं खुला। बैंक होने के कारण दमकलें भी बाहर ही खडी रहीं। पिछले हिस्से से बाहर से ही पानी फेंका जाता रहा।
भोपाल के न्यू मार्केट की पंचानन बिल्डिंग में लगी आग
आपके विचार
पाठको की राय