नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नौवीं बार आकाशवाणी पर एक बार फिर 'मन की बात' कार्यक्रम के तहत देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने पिछले साल तीन अक्तूबर को 'मन की बात' कार्यक्रम की शुरुआत की थी। पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि वे देश के नौजवानों विशेष करके IT Professionals को आग्रह करते हैं कि आप सब मिलजुल कर Online Yoga activity की कुछ योजना बनाइए।

उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व बनता है कि योग की सभी परम्पराओं को एक प्लैटफॉर्म पर जगत देख पाए। मोदी ने कहा कि हम विश्व को अपने परिवार के मूल्यों को बताएंगे तो आश्चर्य होगा, हमें दुनिया को अपने बारे में बताना चाहिए। पूरी दुनिया भारत के बारे में जानने को काफी उत्सुक, हमें अपनी विरासत को बांटना चाहिए, अपनी विरासत पर गर्व करना चाहिए।