रतलाम । माणकचौक थाना के मोमिनपुरा- कुरैशी मंडी क्षेत्र में लोडिंग पिकअप वाहन ने मदरसे में पढ़ने जा रही 12 वर्षीय बालिका को रौंद दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई, बालिका को बचाने के प्रयास में एक युवक घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे लोगों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित रहवासियों ने पिकअप वाहन में तोड़फोड़ कर दी। वाहन चालक की जमकर पिटाई भी की गई। क्षेत्र वासियों के अनुसार शनिवार सुबह कुरैशी मंडी निवासी 12 वर्षीय मुबेशरा पुत्री सलीम कुरैशी अपने घर से कुछ दूर स्थित मदरसे में पढऩे के लिए जा रही थी। तभी वह घर से कुछ दूर ही पहुंची थी कि तेजगति से आए पिकअप लोडिंग वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। बालिका घायल होकर वाहन में फंस गई। इसके बाद भी वाहन नहीं रोका गया व चालक मुबेशरा को वाहन के साथ घसीटता हुआ काफी दूर तक ले गया।
अस्पताल में तोड़ा दम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मुबेशरा को चपेट में लेने से पहले पिकअप का चालक अनियंत्रित तरीके से वाहन चला रहा था। वह पहले बिजली के खंभे को टक्कर मारता हुआ आया। इसके बाद उसने मुबेशरा को चपेट में ले लिया। इसके बाद कुछ दो पहिया वाहनों को भी टक्कर मारते हुए आगे तक चला गया। उसे बचाने के लिए 42 वर्षीय भूरा पुत्र अब्दुल लतीफ आया तो पिकअप चालक ने उसे भी चपेट में ले लिया। इससे वह घायल हो गया। मुबेशरा व भूरा को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद बालिका ने दम तोड़ दिया। वाहन में तोड़फोड़ की सूचना पर पुलिस दल मोके पर पहुंचा। दल ने लोगों को समझाइश देकर भीड़ को वहां से हटाया।