आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला 'क्रिकेट का मक्का' कहे जाने वाले ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में आयोजित किया जा सकता है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल इस मेगा इवेंट को ऐतिहासिक वेन्यू पर आयोजित कराने की कोशिश कर रहा है। ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक पांच ICC मेंस वर्ल्ड कप फाइनल्स का आयोजन हो चुका है। आईसीसी ने संकेत दिया है कि WTC का फाइनल लॉर्ड्स मैदान में कराने को लेकर उसने तैयारी शुरू कर दी है। डब्ल्यूटीसी के पहले सीजन का फाइनल का मुकाबला पिछले साल लॉर्ड्स में ही खेला जाना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे साउथम्पटन के एजेस बाउल मैदान पर शिफ्ट कर दिया गया था। फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर WTC का खिताब जीता था।
ICC ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 तैयारी शुरू की
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय