कोरोना पर नियंत्रण के बाद सेवा क्षेत्र के कारोबार में बढ़ोतरी से नौकरियों के अवसर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। नौकरी जॉबस्पीक के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल मई माह में पिछले साल मई के मुकाबले नई नियुक्तियों में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे अधिक नियुक्तियां संपर्क से चलने वाले सर्विस क्षेत्र में हो रही है। पिछले दो साल से कोरोना की वजह से इस क्षेत्र का कारोबार काफी कम हो गया था, जिससे नौकरियां प्रभावित हुई थीं। अब एक बार फिर से सेवा क्षेत्र में जमकर नियुक्तियां हो रही हैं। मेट्रो शहर एवं बड़े शहरों में अधिक नियुक्ति हो रही है।
मई माह में ट्रैवल एवं हॉस्पिटालिटी क्षेत्र में पिछले साल मई के मुकाबले 357 प्रतिशत अधिक नियुक्तियां की गईं। इतनी बड़ी बढ़ोतरी इसलिए भी दिख रही है क्योंकि पिछले साल मई में कोरोना की दूसरी लहर चल रही थी और उस समय ट्रैवल व हॉस्पिटलिटी क्षेत्र का कारोबार लगभग ठप चल रहा था। रिटेल, रियल एस्टेट और इंश्योरेंस जैसे क्षेत्र में भी मई महीने में नई भर्तियों में तेजी रही।