इंडियन रैपर हनी सिंह ने IIFA अवॉर्ड्स में धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर सभी का दिल जीत लिया। इस परफॉर्मेंस के बीच पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने भी कुछ देर के लिए उनका साथ दिया। लेकिन हनी सिंह की परफॉर्मेंस का सबसे ज्यादा दिल जीतने वाला हिस्सा वो रहा जब वह अचानक जाकर एआर रहमान के पैरों में छुक गए। हनी सिंह काफी देर तक इसी अवस्था में रहे और फिर उठ गए।एआर रहमान इस दौरान लगातार हनी सिंह को उठाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वह उठे नहीं, बाद में जब रहमान ने उठने पर उनसे हाथ मिलाया तो हनी सिंह ने उनके हाथ चूम लिए। हनी सिंह की परफॉर्मेंस का ये हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
IIFA अवॉर्ड्स में हनी सिंह ने छुए एआर रहमान के पैर
आपके विचार
पाठको की राय