मुंबई : कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रवक्ता सचिन सावंत ने शुक्रवार को दावा किया कि एंटी करप्शन ब्यूरो में राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे के खिलाफ शिकायत करने के बाद उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकियां मिलीं हैं.

फोन पर दी गई मारने की धमकी
सावंत ने कहा, 'मुझे कल शाम से करीब 40 फोन कॉल की गई हैं. कुछ ने फोन कॉल के दौरान मुझे जान से मारने की धमकी दी, जबकि अन्य चाहते हैं कि मैं पंकजा से माफी मांगू.' नेता ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में पार्टी के नेताओं को बताया और उन्होंने उन्हें पुलिस के पास एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी. कांग्रेस ने पंकजा मुंडे पर टेंडर आमंत्रित किए बिना 206 करोड़ रुपए की खरीद को मंजूरी देने का आरोप लगाया है.

दर्ज कराएंगे औपचारिक शिकायत
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने दो फोन कॉल आने के बाद मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया से फोन पर बात की. सावंत ने कहा, 'मेरे इलाके के एक स्थानीय पुलिस थाने के दो कांस्टेबल मेरे घर आए और उन्हें मेरे आवास के बाहर अस्थायी रूप से तैनात किया गया है.' नेता ने कहा कि वह धमकी भरे फोन आने के संबंध में शुक्रवार को पुलिस के पास एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे.