मुंबई। अब आप डेबिट कार्ड से भी किस्तों में खरीदारी कर सकेंगे। देश के दिग्गज निजी बैंक आइसीआइसीआइ ने यह पहल की है। बैंक के ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड की तरह डेबिट कार्ड से भी ईएमआइ (मासिक किस्त) पर कोई भी खरीदारी करने की सुविधा मिलेगी। मंगलवार को इस सुविधा की शुरुआत की गई। आने वाले समय में अन्य बैंक भी ऐसी स्कीम शुरू कर सकते हैं।

आइसीआइसीआइ की यह ईएमआइ सुविधा 13 फीसद की सालाना ब्याज दर पर उपलब्ध होगी। ग्राहक के पास पैसे की अदायगी के लिए तीन, छह और 12 महीने की ईएमआइ का विकल्प होगा। यह सुविधा बैंक के सभी डेबिट कार्ड धारकों को नहीं मिलेगी। केवल वही ग्राहक किस्तों पर खरीदारी कर पाएंगे, जिन्होंने बैंक में एफडी करा रखी है। आइसीआइसीआइ के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजीव सब्बरवाल ने कहा कि बैंक ने आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए डेबिट कार्ड पर खरीदारी सुविधा शुरू की है। अभी तक सिर्फ क्रेडिट कार्ड धारक ही ईएमआइ पर खरीदारी कर सकते थे।