नई दिल्ली : वाहन बनाने वाली कंपनी फोर्ड इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने घरेलू और विदेशी बाजार में अपनी शहरी स्पोर्ट्स युटिलिटी वाहन (एसयूवी) फोर्ड इकोस्पोर्ट एक लाख की संख्या में बेच दिए हैं. फोर्ड इंडिया के एक सीनियर अफसर विनय पिपरसानिया ने कहा, 'फोर्ड इकोस्पोर्ट की मांग बनी रहने वाली है. इस मांग को पूरा करने के लिए हमने फोर्ड इकोस्पोर्ट के अधिकतर वाहनों की इंतजार अवधि घटाने के लिए अपने आपूर्तिकर्ताओं के साथ गहन विचार विमर्श किया है.' उन्होंने कहा, 'हम चेन्नई प्लांट में तीसरी पाली भी शुरू करना चाहते हैं, ताकि हमारे सभी शोरूम में फोर्ड इकोस्पोर्ट की उपलब्धता बनी रहे.' इस एसयूवी का निर्यात दक्षिण अफ्रीका, ताईवान, आस्ट्रेलिया और विभिन्न यूरोपीय देशों को किया जाता है.
फोर्ड इंडिया ने बेची एक लाख इकोस्पोर्ट
आपके विचार
पाठको की राय